विज्ञापन

Chhattisgarh Assembly Winter Session: अंजोर विजन पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाए, कहा- 'मेड इन छत्तीसगढ़ की बात कब होगी?'

Chhattisgarh Assembly Winter Session 2025: अंजोर विजन पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की. रोजगार की परिभाषा स्पष्ट नहीं की. 1.25 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन कम हो गई. सिंचाई का क्षेत्र भी कम हो गया, कैसे..? सतह जल के लिए आपकी कोई नीति नहीं है.

Chhattisgarh Assembly Winter Session: अंजोर विजन पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाए, कहा- 'मेड इन छत्तीसगढ़ की बात कब होगी?'

Ajay Chandrakar raised questions on Anjor Vision: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. नवीन विधानसभा भवन में पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई. विशेष सत्र में सदन में छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ अंजोरा विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.

कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक

विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति के साथ विधायकों का स्वागत किया है. इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे. आज सदन की कार्यवाही शाम 5 बजे तक चलेगी. 

सदन में वित्त मंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 प्रस्तुत

वित्त मंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 प्रस्तुत कर कहा, '2047 दीर्घकालीन के साथ लघु और मध्य कालीन लक्ष्य. छत्तीसगढ़ की GDP 5 लाख 67 हजार करोड़ रुपये है. 2047 में छत्तीसगढ़ की GDP 74 लाख करोड़ रुपये होगी. UPA सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी. आज देश की अर्थव्यवस्था 4वें नंबर पर है.

अजय चंद्राकर ने सदन में उठाए सवाल 

अंजोर विजन पर अजय चंद्राकर ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आपने गरीबी उन्मूलन पर बात नहीं की. रोजगार की परिभाषा स्पष्ट नहीं की...1.25 लाख हेक्टेयर कृषि जमीन कम हो गई. सिंचाई का क्षेत्र भी कम हो गया, कैसे..? सतह जल के लिए आपकी कोई नीति नहीं है.

'मेड इन छत्तीसगढ़ की बात कब होगी?'

उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया की बात होती है, मेड इन छत्तीसगढ़ की बात कब होगी? साइकल हम बांटते है, उसे हम यहां क्यों नहीं असेंबल करते? इतने मेडिकल कॉलेज खुले, बैंडेज पट्टी या रीएजेंट ही यहां बना लीजिए. 

अजय चंद्राकर के बातों से नाराज हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

सदन में अजय चंद्राकर के बातों से मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नाराज हो गए... उन्होंने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से आपत्ति जताई. उन्होंने व्यक्तिगत आरोप लगाने पर जताई नाराजगी. आरोप लगाने वाले अंश को विलोपित करने की मांग की. 

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 108 में घायल मरीज की हईं उल्टियां, चालक ने उसकी पत्नी से धुलवा ली एंबुलेंस

ये भी पढ़ें: MP News: दुकान में तोड़फोड़, ऑटो चालक से मारपीट... कटरा बाजार–विजय टॉकीज रोड पर बाइक सवार बदमाशों का आतंक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close