![CG Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, अंबिकापुर में बीजेपी का चुना गया महापौर, शेष 9 मेयर सीटों पर BJP की बढ़त CG Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, अंबिकापुर में बीजेपी का चुना गया महापौर, शेष 9 मेयर सीटों पर BJP की बढ़त](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ucco24og_cg-municipal-election-result-2025_625x300_15_February_25.jpg?downsize=773:435)
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के शुरूआती रूझानों में सभी 10 महापौर (Mayor) सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा की महापौर चुन ली हैं. बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत 9000 वोटों से चुनाव जीतक महापौर चुनी गई हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ के सभी महापौर सीट जीतकर इतिहास रच सकती है.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के ताज अपडेट के लिए क्लिक करें- Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: नगर निगम की 10, पालिका की 33 और नगर पंचायत की 55 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस को बड़ा झटका
अंबिकापुर की महापौर चुनी गई बीजेपी की मंजूषा भगत
अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत महापौर चुन ली गईं हैं. वहीं, जगदलपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पांडे 6000 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, धमतरी नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा 19039 मतों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बिलासपुर से बीजेपी से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी 23856 से आगे चल रही है. पूजा विधानी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को काफी पीछे छोड़ रखा है. प्रमोद नायक 14063 वोट हैं.
दंतेवाड़ा की चार निकायों में पहली बार खिला कमल
दंतेवाड़ा ज़िले के 3 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों में से दो नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. दंतेवाड़ा से बीजेपी की पायल गुप्ता, बड़े बचेली से राजू जायसवाल, नगर पंचायत गीदम से बीजेपी के रजनीश सुराना और नगर पंचायत बारसूर से बीजेपी की सुभद्रा नेगी की जीत हुई है. जबकि किरंदुल नगर पालिका परिषद का परिणाम आना बाकी है.
भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे अध्यक्ष निर्वाचित, 4459 वोट से जीते गौरेला नगर पालिका चुनाव
11 फरवरी को 173 नगरीय निकायों हुआ था मतदान
गौरतलब है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को 173 नगरीय निकायों मतदान कराया गया था. सुबह 9 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बना ली और वह बढ़त अभी भी कायम है. प्रदेश के 10 मेयर की सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की बढ़त मतगणना के दो घंटे बाद भी कायम है, जबकि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पस्त है.
ये भी पढ़ें-कांकेर नगर पालिका सीट पर सात दशक बाद खिला 'कमल', BJP ने ढहा दिया कांग्रेस का किला