![CG Nikay Chunav Results : कांकेर नगर पालिका सीट पर सात दशक बाद खिला 'कमल', BJP ने ढहा दिया कांग्रेस का किला CG Nikay Chunav Results : कांकेर नगर पालिका सीट पर सात दशक बाद खिला 'कमल', BJP ने ढहा दिया कांग्रेस का किला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/mbk1jveg_cg-nikay-chunav-results-update-_625x300_15_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Nikay Results 2025 : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज छोटी सरकार (Nikay Chunav Results) को लेकर बड़ा दिन है. बस कुछ ही घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं, कांकेर नगर पालिका सीट (Kanker Municipality Seat) पर दशकों से चला आ रहा रिकॉर्ड इस बार बीजेपी ने तोड़ दिया है. इस सीट पर करीब सात दशक बाद पहली दफा बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ये नगर पालिका सीट कांग्रेस के एक मजबूत किले के तौर पर थी, जो इस बार भगवा आंधी में ढह गई. कार्यकर्ता अपनी जीत का जश्न मना रही है.
यहां लगातार कांग्रेस जीत रही थी
कांकेर सीट पर बीजेपी की ये जीत कई मायनों में खास है. जीत के बाद बीजेपी के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. भाजपा के अरुण कौशिक कांकेर नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं. नगर पालिका बनने के बाद से लगातार कांग्रेस जीत रही थी.
ये भी पढ़ें- Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगम में बीजेपी आगे, कांग्रेस को झटका
ये भी पढ़ें- 'विष्णु देव' के क्षेत्र में काम आया कांग्रेस का 'विनय'! CM की सीट में यहां चला 'पंजा'
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.