विज्ञापन

BJP Senior Leader Expelled: कौन हैं सिद्धनाथ सिंह पैकरा? BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानें पूरा मामला?

Sidhhanath Singh Paikra: सामरी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे सिद्धनाथ सिंह पैकरा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. नगरीय निकाय चुनाव में बगावती तेवर अपनाने के लिए सख्त संदेश देते हुए पार्टी ने पैकरा को बाहर करने का फरमान सुनाया है.

BJP Senior Leader Expelled: कौन हैं सिद्धनाथ सिंह पैकरा? BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानें पूरा मामला?
Senior BJP leader Expelled from BJP

Senior BJP Leader Expelled: छ्तीसगढ़ में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी से बगावत करने वाले सीनियर बीजेपी नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा पर सोमवार को कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखााया है. पैकरा निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव पड़ा था.

सामरी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे सिद्धनाथ सिंह पैकरा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. नगरीय निकाय चुनाव में बगावती तेवर अपनाने के लिए सख्त संदेश देते हुए पार्टी ने पैकरा को बाहर करने का फरमान सुनाया है.

प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी

नगरीय निकाय चुनाव में बगावती तेवर वाले नेताओं पर सख्त एक्शन

गौरतलब है हाल में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस क्रम पहला नंबर सामरी विधानसभा सीट से दो बार बीजेपी की टिकट से विधायक चुने गए सिद्धनाथ सिंह पैकरा को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. 

वर्तमान में सामरी सीट से बीजेपी की विधायक हैं पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा

पूर्व संसदीय सचिव रहे सीनियर नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ नगरीय निकाय चुनाव में उतारे. वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पैकरा की पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा वर्तमान में सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए 10 में 10 निगमों में जीत दर्ज किया था. वहीं, 49 नगर पालिका की सीटों में 36 पर जीत दर्ज किया, जबकि 114 नगर पंचायतों में भाजपा ने 81, कांग्रेस ने 22, बसपा के 1 और 10 निर्दलीय चुनकर आए थे.

अचानक सरकारी शराब की दुकान के सामने आ धमकी सैकड़ों महिलाएं, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जानें पूरा मामला?

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 निगमों पर जीत दर्ज की

उल्लेखनीय है गत 15 फरवरी को आए नगर निकाय चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. बीजेपी 10 में 10 निगमों में जीत किया और 49 नगर पालिका की सीटों में 36 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, 114 नगर पंचायतों में भाजपा के 81, कांग्रेस के 22, बसपा के एक और 10 निर्दलीय विजयी हुए थे.

ये भी पढ़ें-Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close