
Senior BJP Leader Expelled: छ्तीसगढ़ में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी से बगावत करने वाले सीनियर बीजेपी नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा पर सोमवार को कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखााया है. पैकरा निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव पड़ा था.
प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी
नगरीय निकाय चुनाव में बगावती तेवर वाले नेताओं पर सख्त एक्शन
गौरतलब है हाल में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं पर सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस क्रम पहला नंबर सामरी विधानसभा सीट से दो बार बीजेपी की टिकट से विधायक चुने गए सिद्धनाथ सिंह पैकरा को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.
वर्तमान में सामरी सीट से बीजेपी की विधायक हैं पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा
पूर्व संसदीय सचिव रहे सीनियर नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ नगरीय निकाय चुनाव में उतारे. वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पैकरा की पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा वर्तमान में सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.
अचानक सरकारी शराब की दुकान के सामने आ धमकी सैकड़ों महिलाएं, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जानें पूरा मामला?
नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 निगमों पर जीत दर्ज की
उल्लेखनीय है गत 15 फरवरी को आए नगर निकाय चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. बीजेपी 10 में 10 निगमों में जीत किया और 49 नगर पालिका की सीटों में 36 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, 114 नगर पंचायतों में भाजपा के 81, कांग्रेस के 22, बसपा के एक और 10 निर्दलीय विजयी हुए थे.
ये भी पढ़ें-Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो