
Bhupesh Baghel on ED Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को उनके और उनके सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिला. छापेमारी के दौरान पूरे समय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे.
आरोप है कि ईडी की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों के वाहनों पर लौटते वक्त कथित तौर पर पथराव किया. कार्रवाई के बाद बघेल के परिसर से बाहर निकलते समय ईडी के काफिले को बाधित करने की कोशिश की गई. दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ईडी अधिकारियों से मौखिक शिकायत मिली है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहनों को रोकने की कोशिश की और पत्थर फेंके, जिससे एक वाहन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामनले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को भिलाई पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. इन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और रास्ता रोकने से संबंधित धाराों में केस दर्ज की गई है. इसके साथ ही अब इन लोगों की जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
ED की टीम ने भिलाई में की छापेारी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कथित शराब घोटाले मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत सोमवार सुबह भिलाई शहर के पदुम नगर में बघेल के परिसरों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई. चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ भिलाई में रहते हैं. इसलिए परिसर की तलाशी ली गई.
ये भी पढ़ें- Bhupesh Baghel ED Raid: बघेल के घर लाई गई नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन, 10 घंटे से जारी है ED का छापा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पथराव
उन्होंने बताया कि उन (चैतन्य बघेल) पर शराब घोटाले से हुई आय का 'प्राप्तकर्ता' होने का संदेह है. बघेल के निवास में छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बघेल के आवास के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो छापेमारी समाप्त होने तक जारी रही. सूत्रों ने बताया कि जब ईडी के अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ दो कारों में वहां से निकल रहे थे, तब भीड़ ने वाहनों को घेर लिया और बोनट पर चढ़ गए. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव भी किया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई हुई.
ये भी पढ़ें- ED Raid: भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया पंजाब में पार्टी को रोकने का षड्यंत्र