
Former CM Bhupesh Baghel: पूरा देश दीपावली के उत्सव में डूबा हुआ है. लेकिन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक भावनात्मक ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- मुझे जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने की अनुमति नहीं मिली. दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था. पर, दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी.
नरेंद्र मोदीजी और अमित शाहजी की कृपा से बेटा जेल में है. आज दीवाली है, पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है. बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा नेता अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया.
राजनीतिक तकरार तेज
भूपेश बघेल के ट्वीट को लेकर कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह “अमानवीय रवैया” है. एक पिता को त्योहार के दिन भी बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.
चैतन्य बघेल पर क्या हैं आरोप?
ईडी (Enforcement Directorate) ने चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था. एजेंसी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में करीब 2,500 करोड़ का शराब घोटाला हुआ, जिसमें चैतन्य बघेल 1,000 करोड़ के अवैध प्रबंधन का मुख्य आरोपी है. चैतन्य बघेल की जमानत याचिका हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी.
ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी का चमत्कार! मंदिर के चारों ओर बनते रहते हैं शंख, दिवाली पर तीन दिन खुलते हैं पट, आज रात महाआरती
ये भी पढ़ें: उमा भारती का बड़ा ऐलान: 'लोकसभा चुनाव 2029 लड़ना चाहूंगी, सिर्फ इस सीट से चाहिए टिकट'
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती