विज्ञापन

मां लक्ष्मी का चमत्कार! मंदिर के चारों ओर बनते रहते हैं शंख, दिवाली पर तीन दिन खुलते हैं पट, आज रात महाआरती

Harda Mahalaxmi Temple: महालक्ष्मी मंदिर की व्यवस्था समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस से मंदिर के पद खुले हुए हैं, यह आज रात तक खुले रहेंगे. रात करीब 11.30 बजे महालक्ष्मी माता की महाआरती की जाएगी.   

मां लक्ष्मी का चमत्कार! मंदिर के चारों ओर बनते रहते हैं शंख, दिवाली पर तीन दिन खुलते हैं पट, आज रात महाआरती

Mahalaxmi Temple in Harda:  दीवापली पर मध्य प्रदेश के हरदा जिले में महालक्ष्मी मंदिर भव्य रूप से सजाया गया है. 19 साल पुराने इस मंदिर की विशेषता है कि इसके चारों ओर छोटे-छोटे शंख स्वतः बनते रहते हैं. अभी तो छोटे हैं, कई बार बड़े शंख भी यहां देखने को मिलते हैं. जबकि यहां न तो कोई नदी और न ही कोई तालाब है. ऐसे में भक्त इसे चमत्कार मानते हैं. दीपावली पर मंदिर के पट लगातार 72 घंटे तक खुले रहते हैं. इस साल धनतेरस से मंदिर के पट खुले थे जो आज रात तक खुले रहेंगे. रात करीब 11.30 बजे महाआरती की जाएगी, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे. 

दरअसल, मां महालक्ष्मी अग्रवाल समाज की कुलदेवी हैं. जिले में स्थित माता महालक्ष्मी का एकमात्र मंदिर सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में है. यहां महालक्ष्मी, महासरस्वती, गणेशजी, विष्णुजी और अग्रसेन महाराज की मूर्तियां हैं.  महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर व्यास ने बताया कि 2006 में माता के मंदिर का निर्माण कराया गया था. यह मंदिर मांगलिक भवन के निर्माण के करीब 7 साल बाद बनकर तैयार हुआ था. आमतौर पर मंदिर के निर्माण के दौरान या बाद में मूर्तियों को पसंद कर विराजित किया जाता है, लेकिन मंदिर में विराजित महालक्ष्मी की मूर्ति जयपुर से पहले ही आ गई. इससे ऐसा लगा मानो स्वयं मां लक्ष्मी ने अपनी देखरेख में ही मंदिर का निर्माण करवा रही हो. मूर्ति को अग्रवाल समाज के राजेश (वैभव) अग्रवाल ने समाज व परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर जाकर पसंद किया गया था. जिसे मूर्तिकार ने तीन माह में तैयार कर मां की प्रतिमा भेजी थी. 

आ रात 11.30 बजे महाआरती

महालक्ष्मी मंदिर की व्यवस्था समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल (गप्पी) ने बताया कि धनतेरस से मंदिर के पद खुले हुए हैं, यह आज रात तक खुले रहेंगे. हर दिन मां को नई पोशाकें धारण कराकर आकर्षण श्रृंगार किया जा रहा है,  5 ब्राह्मणों रात्रि जागरण कर रहे हैं. इस दौरान श्री सूक्त, कनकधारा, पुरुष सूक्त समेत अन्य पाठ किए जा रहे हैं. रात करीब 11.30 बजे महालक्ष्मी माता की महाआरती की जाएगी.   

हस्त नक्षत्र के महासंयोग में मनेगी दीपावली

पंडित मुरलीधर व्यास ने बताया कि दीपावली आज मनाई जाएगी. अमावस्या दोपहर 2:30 बजे से लगेगी. हस्त नक्षत्र के महासंयोग में दीवाली मनेगी, अमावस्या मंगलवार शाम 4 बजे तक रहेगी. बुधवार को स्वाति नक्षत्र और प्रीति योग में गोवर्धन पूजा की जाएगी. इसके बाद गुरुवार को आयुष्मान योग में भाई दूज का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

ये भी पढ़ें:  "लड़की विधर्मी के यहां जाए तो टांगें तोड़ देनी चाहिए..." साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान 

ये भी पढ़ें: समोसे के लिए देनी पड़ी 2000 की घड़ी, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने पर वेंडर ने पकड़ा यात्री का कॉलर, बदसलूकी भी की 

ये भी पढ़ें: MP पुलिस के 6 खौफनाक चेहरे उजागर! 33 दिन में कातिल, डकैत, घपलेबाज और लापरवाह खाकी का खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close