विज्ञापन

उमा भारती का बड़ा ऐलान: 'लोकसभा चुनाव 2029 लड़ना चाहूंगी, स‍िर्फ इस सीट से चाहिए टिकट'

BJP की Former CM Uma Bharti ने बड़ा ऐलान किया है कि अगर पार्टी कहे तो वे Lok Sabha Election 2029 लड़ेंगी, लेकिन सिर्फ Jhansi Seat से. उन्होंने Social Media X (Twitter) पर कहा कि झांसी से उनका पुराना नाता है और वे वहीं से चुनाव लड़ना चाहती हैं. उमा भारती 2014 में झांसी से BJP MP चुनी गई थीं और अब दोबारा उसी सीट से वापसी का संकेत दे रही हैं.

उमा भारती का बड़ा ऐलान: 'लोकसभा चुनाव 2029 लड़ना चाहूंगी, स‍िर्फ इस सीट से चाहिए टिकट'

Uma Bharti News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता और मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती ने बड़ा राजनीतिक बयान देकर चर्चा छेड़ दी है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि यदि पार्टी का आदेश हुआ तो वह लोकसभा चुनाव 2029 मैदान में उतरेंगी, लेकिन उनकी एक ही शर्त है क‍ि वे लोकसभा चुनाव केवल उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से ही लड़ेंगी.

उमा भारती की सोशल मीड‍िया पोस्‍ट 

66 वर्षीय उमा भारती ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर की, जहां उन्‍होंने BJP के केंद्रीय और मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठ नेतृत्‍व को टैग भी किया है. उमा भारती ने अपनी पोस्‍ट में लिखा क‍ि "मैंने ललितपुर में मीडिया मित्रों से कहा कि यदि पार्टी कहे तो मैं 2029 का चुनाव जरूर लड़ूंगी, लेकिन केवल झांसी लोकसभा सीट से."

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उमा भारती लंबे समय से सक्रिय राजनीति से कुछ दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, वे बीच-बीच में पार्टी और राष्‍ट्रीय मुद्दों पर अपने बेबाक विचार रखती रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में वे विशेष रूप से गंगा सफाई अभियान, शराबबंदी आंदोलन और महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहीं हैं.

2014 में झांसी से सांसद चुनी गईं उमा भारती 

यूपी के झांसी से उमा भारती का विशेष नाता रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी. बाद में वे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बनीं. झांसी में उनकी लोकप्रियता और जनता से जुड़ाव अब भी मजबूत माना जाता है.  

झांसी लोकसभा सीट से साल 2019 और 2024 के चुनाव में जीत दर्ज कर भाजपा के अनुराग शर्मा सांसद हैं. उमा भारती ने लोकसभा चुनाव 2014 में यहां समाजवादी पार्टी के चंद्रपाल स‍िंह यादव को 1 लाख 90 हजार से ज्‍यादा मतों से हराया था. अब फ‍िर झांसी के चुनाव लड़ना चाहती हैं. 

क्‍या वर‍िष्‍ठ चेहरों पर दांव लगाएगी भाजपा?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उमा भारती का यह बयान BJP की भावी रणनीति के संकेत हो सकते हैं. भाजपा लोकसभा चुनाव 2029 के लिए पहले से ही अपने वरिष्‍ठ चेहरों की भूमिका तय करने पर विचार कर रही है. वहीं, साध्‍वी उमा भारती की सक्रियता यह दर्शाती है कि वे फिर से राजनीति के केंद्र में लौटने के लिए तैयार हैं.

उमा भारत राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक

गौरतलब है कि उमा भारती BJP की उन गिने-चुने नेताओं में से हैं जिन्होंने पार्टी के शुरुआती संघर्ष के दौर में संगठन को खड़ा किया. वे राम जन्मभूमि आंदोलन की प्रमुख चेहरों में से एक रहीं और 2003 में मध्‍य प्रदेश की मुख्‍यमंत्री बनीं. अब उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर रहा है. समर्थकों में उत्‍साह है कि यदि पार्टी हरी झंडी देती है, तो उमा भारती एक बार फिर झांसी से लोकसभा की सियासी जंग में उतर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- "लड़की विधर्मी के यहां जाए तो टांगें तोड़ देनी चाहिए..." साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close