विज्ञापन

मां की साड़ी को फंदा बना कर लटक गया ! धमतरी में 9वीं क्लास के छात्र ने स्कूल में की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के रूद्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नौवीं क्लास के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र ने स्कूल परिसर में बने शौचालय के अंदर फांसी लगाई है. जैसे ही ये बात बाहर आई हड़कंप मच गया.

मां की साड़ी को फंदा बना कर लटक गया ! धमतरी में 9वीं क्लास के छात्र ने स्कूल में की खुदकुशी

Suicide in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के रूद्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नौवीं क्लास के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र ने स्कूल परिसर में बने शौचालय के अंदर फांसी लगाई है. जैसे ही ये बात बाहर आई हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौंकाने वाली बात ये है कि उसने जिस कपड़े से फांसी लगाई वो किसी और की नहीं बल्कि उसकी मम्मी की साड़ी ही थी. स्कूल के प्राचार्य के मुताबिक समीर उसे साथ ही लेकर आया था.छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसकी वजह अज्ञात है.

धमतरी: इसी साइकिल से समीर साहू स्कूल आया था पर अब वो इस दुनिया में नहीं है.

धमतरी: इसी साइकिल से समीर साहू स्कूल आया था पर अब वो इस दुनिया में नहीं है.

छात्र का नाम समीर साहू और वो भोयाना गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है. सुबह वो समय पर अपनी साइकिल से स्कूल पहुंचा था. स्कूल परिसर में साइकिल खड़ा करने के बाद वो क्लास में नहीं गया. वो हाजिरी के समय भी अनुपस्थित रहा. शुरु में इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. बाद में जब स्कूल के ही एक शिक्षक शौचालय के लिए गए तो देखा कि उसका दरवाजा अंदर से बंद था. थोड़ी देर के बाद जब वे फिर से शौचालय में गया तो देखा वो दरवाजा अब भी बंद है. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत ही दूसरे स्टॉफ को मामले की सूचना दी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य रामकुमार साहू भी पहुंचे. जिसके बाद स्कूल स्टॉफ की सहायता से दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद पता चला की समीर साहू ने अंदर फांसी लगा ली है. तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई और एंबुलेंस को बुलाया गया. मौके में पहुंची पुलिस ने छात्र को फंदे से नीचे उतरा और जांच की कराई. 
स्कूल के प्राचार्य के मुताबिक समीर ने इसी साल स्कूल में नौवीं कक्षा में एडमिशन लिया था. वो हमेशा से गुमशुम रहता था.  वो क्लास में भी किसी से बात नहीं करता था. यहां तक की लंच के समय भी वो अकेले ही अपना खाना खाता था. किसी और छात्र से दोस्ती करने से भी वो कतराता था. 

डिस्कलेमर: जीवन अनमोल है. किसी भी परिस्थिति में अपनी जिंदगी को खत्म कर लेना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. जिंदगी जीने का ही नाम है. अपने माता-पिता और शिक्षकों से अपनी समस्या साझा करें. खुदकुशी किसी समस्या का समाधान नहीं है.

ये भी पढ़ें:  Bhind News: जिला अस्पताल में नवजातों की मौत पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ इतने नर्सें सस्पेंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आसमान से बरसी आफत, 8 लोगों की मौत, एक घायल
मां की साड़ी को फंदा बना कर लटक गया ! धमतरी में 9वीं क्लास के छात्र ने स्कूल में की खुदकुशी
jarita-laitflang-chhattisgarh-congress-press-conference-law-and-order-resignation-demand
Next Article
9 माह में तीन हजार महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर बिफरी कांग्रेस की महिला नेता जरिता, डिप्टी सीएम शर्मा को लपेटा
Close