सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 14 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया. इस सफल अभियान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे जवान लगातार बस्तर में नक्सल उन्मूलन के लिए काम कर रहे हैं. दुर्गम इलाकों में पहुंचकर वे बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश नक्सल मुक्त होगा.
वहीं, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के शुभारंभ अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ आएंगे. नेशनल ट्राइबल गेम्स का आयोजन पहली बार हो रहा है और इसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. इस आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें सीखने का अवसर मिलेगा. सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है.
DVCM कैडर के नक्सली भी शामिल
दरअसल, सुकमा और बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 से नक्सली मारे गए हैं. इनमें में DVCM कैडर के सभी नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल मारे गए जवानों की शिनाख्त नहीं हुई है. जवानों की टीम जंगल में ही मौजूद है. टीम के वापस लौटने के बाद संख्या स्पष्ट हो सकेगी. मौके से AK-47 और INSAS राइफल बरामद की गई हैं.