Meta lays off employees across WhatsApp, Instagram: सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी मेटा (Meta) ने अपनी अलग-अलग यूनिट्स में कर्मचारियों की छंटनी (Job Cut) की है. मेटा ने वॉट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और कई दूसरी टीम में कर्मचारियों की छंटनी की है. गुरुवार 17 अक्टूबर को आई एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. मेटा की ओर से फिलहाल कर्मचारियों की छंटनी को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. कंपनी की ओर से कितने कर्मचारियों को छंटनी प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया है, इसकी जानकारी भी अभी साफ नहीं हो पाई है.
यहां हुई पुष्टि
टेकक्रंच को दिए गए एक बयान में कंपनी ने पुष्टि की कि कई टीमों में छंटनी की गई है. मेटा के प्रवक्ता ने बयान में मेटा ने बताया कि कंपनी अपने लॉन्ग टाइम स्ट्रैटेजिक टारगेट और लोकेशन स्ट्रैटेजी संग तालमेल बिठाने के लिए कुछ टीमों में बदलाव कर रही है.
कई रिपोर्ट के अनुसार, रियलिट लैब्स, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर काम करने वाले कई कर्मचारी इस छंटनी का शिकार हुए हैं. मेटा के कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
Still trying to process this but my role at Meta has been impacted. Thank you to everyone for my wild journey at Meta
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) October 16, 2024
If anyone is interested in working together on software/security, please reach out via my email / LinkedIn noted on my website
🫡
उन्होंने थ्रेड्स पर लिखा, "यदि कोई भी व्यक्ति हमारे साथ मिलकर काम करने में रुचि रखता है, खासकर सॉफ्टवेयर/सुरक्षा इंजीनियरिंग पर, तो कृपया मेरे ईमेल, लिंक्डइन आदि के माध्यम से मुझसे संपर्क करें, जैसा कि मेरी व्यक्तिगत वेबसाइट पर बताया गया है."
पहले भी निकाले जा चुके हैं कर्मचारी
इस वर्ष की शुरुआत में मेटा ने अपने रियलिटी लैब्स डिवीजन से कर्मचारियों को निकाल दिया था. मार्क जुकरबर्ग द्वारा संचालित सोशल मीडिया कंपनी ने सबसे पहले 2022 में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. 2023 में, मेटा ने अन्य 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और 5,000 रिक्त पदों को वापस ले लिया, जिन्हें अभी भरना बाकी था.
यह भी पढ़ें : Boeing Job Cuts: दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में होगी छंटनी, इतने फीसदी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
यह भी पढ़ें : Meta AI अब हिंदी समेत 7 नई भाषाओं में, इन सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म के यूजर्स को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?
यह भी पढ़ें : PM मोदी से सपरिवार मिले शिवराज मामा, बेटे कुणाल और कार्तिकेय की शादी का दिया न्योता