विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2023

''महिला आरक्षण विधेयक को तब तक लागू नहीं होने देंगे...'' BJP नेता उमा भारती ने ऐसा क्यों कहा?

उमा भारती ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Uma Bharti) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं. हमने महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाले बिल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन जब तक इसमें ओबीसी (OBC)  को ध्यान में नहीं रखा जाएगा, मैं इस बिल को लागू नहीं होने दूंगी."

Read Time: 2 min
''महिला आरक्षण विधेयक को तब तक लागू नहीं होने देंगे...'' BJP नेता उमा भारती ने ऐसा क्यों कहा?
BJP नेता उमा भारती
भोपाल:

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शनिवार को कहा कि वह महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) को तब तक लागू नहीं होने देंगी जब तक इसमें ओबीसी (OBC) को ध्यान में नहीं रखा जाएगा.

उमा भारती ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Uma Bharti) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं. हमने महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाले बिल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन जब तक इसमें ओबीसी (OBC)  को ध्यान में नहीं रखा जाएगा, मैं इस बिल को लागू नहीं होने दूंगी."

ये भी पढ़ें- ''MP विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द होगी जारी'': केंद्रीय मंत्री तोमर

उमा भारती ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग समाज का एक बड़ा वर्ग हैं. मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आगामी चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान करने की अपील करना चाहती हूं. 

ये भी पढ़ें- CM शिवराज कराएंगे रानी दुर्गावती के किले मदन महल का जीर्णोद्धार, 100 करोड़ का बजट

बता दें कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को संसद की मंजूरी मिल गई. राज्यसभा में गुरुवार को सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान हुआ तथा लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को पारित हुआ.

 इससे पहले मंगलवार को, उमा भारती ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसमें मांग की गई थी कि विधायी निकायों में महिलाओं के लिए सुनिश्चित 33 प्रतिशत आरक्षण में से 50 प्रतिशत एसटी, एससी और ओबीसी समुदाय के लिए रखा जाना चाहिए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close