विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

''MP विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द होगी जारी'': केंद्रीय मंत्री तोमर

भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी (दूसरी) सूची जल्द ही जारी होगी.''

''MP विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द होगी जारी'': केंद्रीय मंत्री तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
भोपाल:

Bhopal News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर (Union minister Narendra Singh Tomar) ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी. सत्तारूढ़ दल ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- CM शिवराज कराएंगे रानी दुर्गावती के किले मदन महल का जीर्णोद्धार, 100 करोड़ का बजट

भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी (दूसरी) सूची जल्द ही जारी होगी.'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव घोषित होने से पहले ही कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी करके ''साहस का प्रदर्शन'' किया है.

तोमर ने कहा, ‘‘जब दूसरी सूची की तैयारी पर चर्चा चल रही थी, पार्टी का 'जन आशीर्वाद यात्रा' अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें उसके नेता व्यस्त रहे.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चर्चा जारी है और हमारी सूची जल्द ही सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 20 से अधिक महिलाओं को दे सकती है टिकट, कुमारी सैलजा ने दिए संकेत

तोमर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को विकास की पटरी पर ला दिया है.'' उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली पार्टी बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close