
बालाघाट: मायॅल नगरी तिरोड़ी के महावीर जिम में सात वर्षीय विहान उके की लेग प्रेस मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद जिम संचालक कृष्णा कोहरे और आशीष निगारे ने विहान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सात वर्षीय मासूम की मौत की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले नाराज नेताओं को मनाने की कवायद! पूर्व मंत्री राघव भाई से मिले CM शिवराज
घटना कैसे हुई इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. जिम संचालक के अनुसार जब वह मशीन साफ कर रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ. विहान लेग प्रेस मशीन की चपेट में कैसे आया, इस बात की जानकारी जिम संचालक को भी ठीक तरीके से नहीं है. घटना की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस माणिक मणि कुमावत पुलिस बल के साथ सरकारी अस्पताल कटंगी पहुंचे.
बताया जा रहा है कि विहान अपनी मां प्रतिका उके के साथ रहता था. विहान के पिता किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद है. घटना के वक्त विहान की मां काम पर गई हुई थीं. विहान की मां का इस घटना के बाद बहुत बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सिंगा जी थर्मल पावर के रिजर्व वायर में डूबने से मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार तिरोड़ी में शिक्षक राजकुमार निखारे के बेटे आशीष निखारे और कृष्णा कोहरे ने मिलकर अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर प्राइवेट जिम शुरू किया है. जिसमें सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मां को सौंप दिया.
बता दें कि विहान की मां की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है. पति के जेल जाने के बाद मेहनत-मजदूरी कर अपने इकलौते पुत्र की परवरिश कर रही थी. जिसकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद जिले भर में संचालित हो रहे जिम के नियमों को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं.