विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2023

आगर मालवा : ट्रैक्टर चलाते दिखे कांग्रेस नेता जयवर्धन, कहा- ''इस बार परिवर्तन का तूफान''

ट्रैक्टर चलाते हुए कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जब चुनाव होगा तो प्रदेश का मतदाता कम से कम 170 सीटों पर कांग्रेस को आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनाएगा.'

Read Time: 3 min
आगर मालवा : ट्रैक्टर चलाते दिखे कांग्रेस नेता जयवर्धन, कहा- ''इस बार परिवर्तन का तूफान''
ट्रैक्टर चलाते नजर आए कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह

आगर मालवा : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह का अनोखा रूप सामने आया है. जयवर्धन सिंह आगर मालवा में कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े की ओर से आयोजित टैंकर रैली में ट्रैक्टर पर सवार होकर खुद ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में जयवर्धन सिंह ने कहा कि आज पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा के राज में किसान परेशान हैं और युवा त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि युवा परेशान है और बेरोजगार घूम रहा है. मध्य प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के भ्रष्टाचार से परेशान है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं तूफान है. 

जयवर्धन सिंह ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जब चुनाव होगा तो प्रदेश का मतदाता कम से कम 170 सीटों पर कांग्रेस को आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनाएगा. शिवराज सिंह को सरकारी नौकरी में आरक्षण 18 साल बाद याद आ रहा है इसलिए क्योंकि चुनाव का समय आ गया है. उन्होंने अपने 16-17 साल के कार्यकाल में कभी ऐसा क्यों नहीं सोचा. उनकी चिंता साफ दिख रही है कि भाजपा पूरे मध्य प्रदेश में साफ हो रही है और इसीलिए उन्हें बहनों की चिंता सता रही है.' 

यह भी पढ़ें : ''बहनों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा'', रक्षाबंधन पर CM शिवराज का तोहफा

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


उन्होंने कहा, 'लेकिन हमारी माताएं-बहनें बहुत समझदार हैं. कहीं ना कहीं वे देख रही हैं कि आज देश में महिलाओं के खिलाफ अगर कहीं सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं तो मध्य प्रदेश में हुए हैं. कानून व्यवस्था जो रहनी चाहिए जिससे हमारी माताएं सुरक्षित रहें, वैसी व्यवस्था हमारे मध्य प्रदेश में नहीं है. हमारा विश्वास है कि इस बार प्रदेश की माताएं-बहनें भी कांग्रेस का साथ देंगी.' उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी हमारी सरकार में चल रही थी, उसी समय सिंधिया जी ने भाजपा के साथ सौदा कर लिया और सरकार नहीं बच पाई.  

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव; मध्य प्रदेश की जनता से किए 11 वादे, महिलाओं और किसानों पर फोकस

'एक-एक किसान का कर्ज माफ करेंगे'
 

जयवर्धन सिंह ने दावा किया कि हम आज भी प्रतिबद्ध हैं. अगर हमारी सरकार बन गई तो एक-एक किसान का कर्ज माफ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हम जनता से एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि एक बार कमलनाथ को पूरे 5 साल का मौका मिले, हम किसी को निराश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'आपने देखा था कि 15 महीने के कार्यकाल में भी हमने अनेकों वादे पूरे किए थे. भाजपा वह सरकार है जो 5 साल सोती है, सिर्फ चुनाव के वक्त जागती है. हम पूरे 5 साल काम करते हैं.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close