विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव; मध्य प्रदेश की जनता से किए 11 वादे, महिलाओं और किसानों पर फोकस

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ जनता के बीच है. अब सिर्फ सच्चाई की राजनीति को ही जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिले.

कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव; मध्य प्रदेश की जनता से किए 11 वादे, महिलाओं और किसानों पर फोकस
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों पर बड़ा दांव चलते हुए कर्जमाफी, 5 हॉर्स पॉवर की मुफ्त बिजली और सिंचाई के लिए 12 बिजली जैसे बड़े वादे किए हैं.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में होने वाली विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने बड़ा चुनावी दांव चला है. रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से 11 वादे किए. जिसमें किसानों की कर्जमाफी, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर बिजली बिल माफी, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली, किसान आंदोलन के मुकदमे माफ, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ, जातिगत जनगणना, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना और 27% ओबीसी आरक्षण जैसे वादे शामिल हैं. 

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ जनता के बीच है. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब यह मध्य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों. अब सिर्फ सच्चाई की राजनीति को ही जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिले.

ये भी पढ़ें-  आज लाडली बहनों को मिलेगा राखी का तोहफा, बढ़ सकती है महीने में मिलने वाली राशि

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है. 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती है.

किसानों पर चला दांव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों पर बड़ा दांव चलते हुए कर्जमाफी, 5 हॉर्स पॉवर का बिजली बिल माफ करने और सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली जैसे बड़े वादे किए हैं. मध्य प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या पिछले कुछ समय से बनी हुई है. जिससे परेशान होकर किसान अक्सर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं. ऐसे में 5 हॉर्स पॉवर का बिजली बिल माफ करना और 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली का वादा करना बड़ा दांव माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार: राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close