IBPS Clerk admit card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वे आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा इसी माह यानी अगस्त में होने वाली है.
आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने की सुविधा 16 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर आखिरी मिनट की भीड़ से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द सीआरपी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
26 अगस्त से परीक्षा
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का आयोजन 26, 27 अगस्त और 9 सितंबर को होना है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. प्रश्न पत्र के तीन खंड होंगे - इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी. परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी. प्रश्न पत्र अंग्रेजी और उस राज्य की भाषा में होंगे जिसके लिए आवेदन पंजीकृत है. परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 के साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आदार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लेकर जाना होगा.
IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड | How to download IBPS Clerk Admit Card 2023
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
आईबीपीएस क्लर्क 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर टैप करें.
अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि या पासवर्ड भरें.
यहां स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें.
आपका आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्डकॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.