इजराइल पर आतंकी संगठन हमास (Israel Hamas Conflict) द्वारा किया गए हमले की दुनिया भर में निंदा की जा रही है. इजराइल के समर्थन में भारत, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Supports Israel) ने इजराइल पर हुए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden Supports Israel) ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू (Israel PM Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात कर अपना समर्थन जताया है. विशेषज्ञों ने इजराइल पर हुए हमले को लेकर इजराइली खूफिया एजेंसी की नामाकी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इजराइल ने इस सपोर्ट के लिए सभी देशों का आभार जताया है.
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023
"Citizens of Israel,
We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens. We have been in this since the early morning hours. pic.twitter.com/C7YQUviItR
बता दें कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकी ग्रुप हमास ने इजराइल पर पिछले कुछ वर्षों का सबसे बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि हमास की ओर से इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं. हमले में इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. इन हमलों में अभी तक 200 लोगों की मौत और 1100 से ज्यादा के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ 'युद्ध' की घोषणा कर दी. इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 250 फिलिस्तीनी नागरिकों के मरने और 1600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
कठिन घड़ी में इजराइल के साथ : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को 'आतंकवादी हमला' करार देते हुए इसकी निंदा की. पीएम मोदी ने कहा, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
अमेरिका का इजराइल को समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत करते हुए साथ खड़े होने और पूरा समर्थन देने की बात कही है. इसकी जानकारी इजराइली प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई है. एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका ने कहा है कि इसराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023
"Citizens of Israel,
We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens. We have been in this since the early morning hours. pic.twitter.com/C7YQUviItR
इजराइल पर हुए हमले से मैं स्तब्ध हूं : सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के समर्थन (British PM Rishi Sunak Supports Israel) में कहा, "आज सुबह हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली नागरिकों के खिलाफ किए गए हमलों से मैं स्तब्ध हूं. इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं और इजरायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए".
I am shocked by this morning's attacks by Hamas terrorists against Israeli citizens.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 7, 2023
Israel has an absolute right to defend itself.
We're in contact with Israeli authorities, and British nationals in Israel should follow travel advice.
फ्रांस ने हमलों की कड़ी निंदा की
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "हमले के पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ खड़ा हूं और उनको अपना पूरा समर्थन देता हूं.''
I strongly condemn the current terrorist attacks against Israel. I express my full solidarity with the victims, their families and loved ones.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) October 7, 2023
सऊदी अरब ने दी प्रतिक्रिया
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही कहा गया कि हम तत्काल रूप से दोनों पक्षों के बीच तनाव को तत्काल रोकने, नागरिकों की सुरक्षा और संयम बरतने की अपील करते हैं.
#Statement | The Kingdom of Saudi Arabia is closely following the developments of the unprecedented situation between a number of Palestinian factions and the Israeli occupation forces, which has resulted in a high level of violence on several fronts there. pic.twitter.com/KEFsNB5ZVb
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) October 7, 2023
हमास का हमला इजराइल की खुफिया विफलता का नतीजा: विशेषज्ञ
इजराइल पर हुए हमले पर विशेषज्ञों का कहना है कि चरमपंथी समूह हमास की ओर से शनिवार की सुबह किया गया हमला इजराइल की खुफिया विफलता का नतीजा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल को हमेशा अपनी खुफिया एजेंसियों, घरेलू इकाई शिन बेट और विशेष रूप से अपनी बाहरी जासूसी एजेंसी मोसाद पर गर्व रहा है, लेकिन इस हमले से उसकी खुफिया विफलता दिखाई पड़ती है. वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इजराइल, ईरान का मुकाबला करने और इस्लामिक गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को विफल करने के प्रयासों में इतना व्यस्त हो गया कि उसने अपने ही निकट स्थित क्षेत्र की अनदेखी कर दी.
टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक पूर्व खुफिया प्रमुख अमोस याडलिन के हवाले से कहा कि हमले से खुफिया जानकारी की विफलता नजर आती है. कुछ विशेषज्ञ सरकार द्वारा शुरू की गई न्यायिक सुधार योजना के मद्देनजर इजराइल के भीतर आंतरिक विभाजन को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इजराइल ने हाल में हमास के साथ संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि राजनीति की घरेलू बाधाओं के कारण चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया.
एयर इंडिया ने दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली उड़ान रद्द की
इजराइल के तेल अवीव पर शनिवार को हमास आतंकवादियों के हमला करने के बाद एयर इंडिया ने नई दिल्ली से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी की उड़ान एआई 140 को रद्द कर दिया गया है. उड़ान एआई 139 भारतीय समय अनुसार शनिवार दोपहर 3.35 बजे रवाना होनी थी और तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजराइल के समय अनुसार रात 10.10 बजे थी. दिल्ली और तेल अवीव में लगभग 2.30 घंटे का अंतर है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है. एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. ये उड़ानें- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को होती हैं.
ये भी पढ़ें - इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 500 लोगों की मौत, हमास ने दागे 5000 से ज्यादा रॉकेट