Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से जंगलों में गोलियां तड़तड़ाने लगी है. सुकमा जिले के करिगुंडम के जंगलों में रविवार तड़के से सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. इसमें तीन नक्सली ढेर हो गए हैं, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगलों में हो रही है. सुरक्षाबलों ने बताया कि सुबह से ही रुक-रुककर फायरिंग जारी है.