Gwalior Jhansi Highway Fortuner Accident: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-झांसी हाईवे (Gwalior Jhansi Highway) पर तड़के सुबह 6:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मालवा कॉलेज के ठीक सामने रेत से भरे ट्रैक्टर में एक फॉर्च्यूनर कार जा घुसी. हादसा इतना गंभीर था कि फॉर्च्यूनर में सवार पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हालांकि, अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. #gwaliornews #roadaccdient #accidentnews #breakingnews #GwaliorJhansiHighway #FortunerAccident #MPRoadAccident #FiveDead #MalwaCollege #BreakingNewsMP #FatalCrash #RoadSafety