Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) और डायरेक्टर को अज्ञात लोगों ने सिर कलम करने की धमकी दी है. दोनों को आरएसएस का पथ संचालन का स्वागत करने के लिए अज्ञात लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह धमकी दी है. मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, भाजपा पदाधिकारी और वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान ने 5 अक्टूबर को आरएसएस का पथ संचलन का तोपखाने में फूल बरसाकर स्वागत किया था. इस पर इंस्टाग्राम पर ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान बाबा नाम के दो यूजर्स ने पटेल और खान को जान से मारने और सिर कलम करने की धमकी देने वाली पोस्ट डाली. इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बोर्ड के डायरेक्टर खान ने थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले के खिलाफ आवेदन दिया था. एक माह की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.