Bhilai Steel Plant Tragic accident: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां 43 वर्षीय ठेका मजदूर देवेंद्र चन्द्राकर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. यह हादसा बीएसपी के एसएमएस 2 में बन रही प्रोजेक्ट बिल्डिंग के निर्माण के दौरान हुआ. मजदूर शंकर नगर के मरोदा क्षेत्र के रहने वाला था. हादसे की खबर फैलते ही आस-पास काम कर रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई. जानकारी के अनुसार एसएमएस-2 में एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण स्थल पर मजदूर ट्रॉली में ईंटें रख रहे थे. उसी दौरान देवेंद्र ने सेफ्टी बेल्ट तो पहनी हुई थी, लेकिन बेल्ट का हुक ट्रॉली से बांधकर काम कर रहा था. इसी बीच अचानक ऊपर से एक तार टूटकर गिरा जिससे साथ आया मलबा सीधे देवेंद्र पर आ गिरा. जोरदार चोट लगने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. #MadhyaPradesh #Bhilai #Breaking #LatestNews #Mpcg