Balodabazar News: यहां शुरू हुई देश की First District Finance Laboratory, खेल-खेल में समझेंगे पैसा

  • 5:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2025

First District Finance Laboratory: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में आर्थिक साक्षरता को नई दिशा देने वाली एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है. यहां जिला वित्त प्रयोगशाला, जिसका नाम अर्थशाला रखा गया है, शुरू की गई है. इसका उद्देश्य है लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और छात्रों को जीवनोपयोगी वित्तीय ज्ञान देना. दावा है कि ये देश की पहली वित्त प्रयोगशाला है. #BalodaBazar #chhattisgarhnews #latestnews #uniquestory #DistrictFinanceLab #FinancialEmpowerment #UniqueInitiative #FirstFinanceLabIndia #Arthshala #FinancialLiteracyCG

संबंधित वीडियो