Indore Gangster Salman Lala Case: सालमान लाला की मौत के बाद आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने और टिप्पणी करने के मामले में एक्टर एजाज खान ने मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच में पेश होकर माफी मांगी है. इसके अलावा उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने उनसे तीन घंटे तक पूछताछ भी की है. #salmanlala #ajazkhan #breakingnews #madhyapradeshnews #crimenews #topnews #indoregangster #mpcrime