Agar Malwa में दावत खाने गए थे, पहुंच गए Hospital, 50 लोग बीमार

  • 8:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2025

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शनिवार देर शाम एक शादी कार्यक्रम के दौरान अचानक दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने के कारण कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. इन्हें तुरंत अस्पताल की ओर रवाना किया गया. मामला जिले के नलखेड़ा विकासखंड के धरोला गांव का है. #foodpoisoning #agarmalwa #madhyapradeshnews #breakingnews #FoodPoisoningMP #AgarMalwaNews #WeddingTragedy #MassSickness #MPNews #VishakthBhojan #DharolaVillage #foodsafety

संबंधित वीडियो