Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राजा राम मोहन राय को लेकर दिए विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं. बता दें कि मंत्री इंदर सिंह के बयान से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी, जिससे कांग्रेस हमलावर हो गई थी. #InderSinghParmar #RajaRamMohanRoy #BritishAgentRemark #MPMinisterControversy #PoliticalApology #MohanYadavCabinet #MPNews