गुना (Guna) जिले के डोंगरी गांव में वर्षों पुराना तालाब बारिश में फूट गया, जिससे फसलें डूब गईं और मकानों में पानी भर गया. वहीं, भारी बारिश से गोपीकृष्ण सागर डैम के चार गेट खोले गए. कलेक्टर ने निरीक्षण कर सुरक्षा निर्देश दिए और संभावित आपदा से निपटने की तैयारी शुरू की.