Chhattisgarh Naxalite: बिना हथियार कैसा Surrender, नक्सलियों की हार या कोई प्लान ?

  • 27:59
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

Chhattisgarh Naxalite: नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. माओवादी संगठनों को नक्सलियों(Naxalites) के सरेंडर करने से ज्यादा नुकसान होता है. अगर कोई नक्सली(Naxalites) मारा जाता है तो उसकी कहानी ही खत्म हो जाती है, अगर नक्सली सरेंडर करते हैं तो उनके संगठन की कमर टूट जाती है. उनके कैडर की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है. बसवराजू(Basavaraju) का मारा जाना इसी का एक नतीजा है. लेकिन एक बड़ा सवाल है. इतनी बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, कहीं ये छलावा तो नहीं है? बिना हथियार के ही नक्सली सरेंडर( Naxalites Surrender) कर रहे हैं. एक सवाल ये भी उठ रहा है कि नक्सली कहीं अपनी सुरक्षा के मद्देनजर तो सरेंडर नहीं कर रहे? सरकार की मंशा हथियारबंद नक्सलियों के खत्म करने की है. फिर सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर आप कैसे भरोसा करेंगे? इनपर कितनी निगरानी होनी चाहिए? #naxalite #naxalism #chhattisgarhnews #breakingnews #cgnaxal #basavaraju #naxal

संबंधित वीडियो