Harda Karni Sena Protest : करणी सेना State President Jeevan Singh Sherpur रिहा, CM के लिए दिया संदेश

  • 11:15
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

Karni Sena Protest In Harda Update: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दो दिन से हो रहा बवाल अब थमता नजर आ रहा है. बता दें कि करणी सेना (Karni Sena) के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को सोमवार सुबह सशर्त रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई गुपचुप तरीके से हुई है. प्रशासन ने उन्हें हरदा जिले की सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ा है. इसके बाद जीवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर बताया कि उन्हें और नेपाल सिंह, बुंदेला सिंह सहित एक अन्य साथी को सोमवार सुबह रिहा किया गया है, लेकिन 54 लोग सुनील सिंह के साथ अभी भी जेल में हैं. 

संबंधित वीडियो