इंदौर (Indore) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) ने नियमितिकरण, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने पोषण ट्रैकर एप से होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया, जिसमें फेस कैप्चर और ओटीपी लेने में समस्याएं शामिल हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कामकाजी महिलाएं घर पर नहीं मिलती, लेकिन विभाग फेस कैप्चर के लिए मजबूर करता है.