अनूपपुर (Anuppur) के अमदरी गाँव में बने सीनियर कन्या छात्रावास में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. तीन करोड़ तैंतीस लाख रुपये की लागत से बने इस छात्रावास में पहली ही बारिश में पानी का रिसाव होने लगा, जिससे कमरों और गैलरियों में पानी भर गया. ठेकेदार पर आरोप है कि उन्होंने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया और भ्रष्टाचार किया.