कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिर्री गांव में एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें गांव के सरपंच महेश अपने भाइयों के साथ युवक को लाठी से पीटते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों योगेन्द्र और चूड़ामन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सरपंच महेश फरार है.