छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजनांदगांव (Rajnandgaon) में भी ऐसे 13 घुसपैठियों को पकड़ा गया है, जिन्हें रायपुर जेल (Raipur Jail) भेजा गया है और आगे की कार्रवाई के तहत उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा. इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और अवैध अप्रवासियों को शरण देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.