Raisen Heavy News : Begum River खतरे से जल स्तर से ऊपर, दो गांव का टूटा बाहर से संपर्क

  • 3:23
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

रायसेन (Raisen) के सिलवानी में बेगम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे नदी पर बना रपटा पूरी तरह से डूब गया है. इस कारण दो गांवों के लगभग 2000 लोगों का संपर्क टूट गया है, और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कई बार पुल निर्माण की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर जैन ने जल्द समाधान का भरोसा दिया है और उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज दिया है. 

संबंधित वीडियो