जबलपुर (Jabalpur) में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश नाकाम कर दी गई. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले शहाबुद्दीन नामक एक व्यक्ति पर 14 साल की हिंदू लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से फंसाकर अपहरण करने का आरोप है. हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जीआरपी पुलिस की मदद से लड़की को रेलवे स्टेशन पर खोज निकाला, जहां वह आरोपी के साथ थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हिंदू सेवा परिषद ने इसे "लव जिहाद" और मानव तस्करी का मामला बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.