शिवपुरी (Shivpuri) शहर में मौजूद बच्चों के खेलने का मैदान पोलो ग्राउंड (Polo Ground) इन दिनों एक बंदर (Monkey) की वजह से खासा चर्चा में बना हुआ है और यह नटखट बंदर शिवपुरी में बहुत फेमस हो रहा है. यह बंदर बच्चों के बीच खेल के मैदान में पहुंचता है. उनके खेलने की बॉल हाथ पकड़ कर उसे कब्जे में कर लेता है और फिर काफी देर तक उसे लौटता नहीं है. खेल के मैदान में बच्चों की बॉल पर कब्जा करने वाले इस बंदर को जब तक बच्चे कुछ खाने की चीज नहीं देते तब तक वह बॉल वापस नहीं करता और अगर उससे बॉल छीन ली जाती है, तो वह नाराज हो जाता है और काटने के लिए दौड़ता है.