मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में अब मनचलों पर लगाम कसने के लिए एक बार फिर पुलिस की टीम मैदान में उतर गई है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 50 पॉइंट चिन्हित किए हैं, जहां महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा संख्या में छेड़छाड़ की शिकार होती हैं. इन पॉइंट्स पर पुलिस अब सादा वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही, उर्जा डेस्क से जुड़ा फोर्स भी यहां लगातार ऐसे स्थानों पर औचक दबिश देगी. पुलिस ने अभी इस अभियान को ट्रायल के तौर पर सात दिन तक चलाने का फैसला लिया है.