मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिला वन विभाग (Forest Department) ने गिद्ध संरक्षण (Vulture Conservation) की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. लुप्तप्राय गिद्ध प्रजातियों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन सेंटर, केरवा भोपाल के 6 केप्टिव ब्रीडिंग गिद्धों को हलाली डैम के वन क्षेत्र में छोड़ा है. इनमें दो सफेद पीठ वाले गिद्ध और चार लंबी चोंच वाले गिद्धों को मुक्त किया गया है. विभाग का कहना है कि इससे गिद्धों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव शुभरंजन सेन ने बताया कि मुक्त किए गए सभी गिद्धों पर ऑर्निट्रैक-25 सोलर चलित जीपीएस-जीएसएम ट्रैकर लगाए गए हैं. इसकी मदद से उनके आवागमन के पैटर्न और आवास उपयोग की निगरानी की जा रही है.