Badwani News : Nagar Parishad Anjad की लापरवाही आई सामने, 4 साल से बंद पड़ा 'स्वर्ग रथ'

  • 2:58
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025

अंजड नगर परिषद (Nagar Parishad Anjad) प्रशासन की लापरवाही के चलते लंबे समय से "स्वर्ग रथ-वाहन" का संचालन नहीं हो पा रहा है. इधर वाहन शाखा प्रभारी का कहना है कि स्वर्ग वाहन खराब है. अगर यह दुरुस्त होगा तभी इसका संचालन करना संभव है. आपको बता दें कि करीब नौ साल पहले 2014 में तात्कालिक अध्यक्ष राजा चौहान के कार्यकाल में पुराने फायर ब्रिगेड वाहन को असेंम्बल करके "स्वर्ग रथ" वाहन बना कर तैयार करवाया गया था. जो कि लगभग 4 सालों से नगर परिषद प्रांगण में ही खराब पड़ा हुआ है. शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा. देखिये पूरी खबर... 

संबंधित वीडियो