झींगा मछली (Jhinga Farming) के उत्पादन को लेकर मध्य प्रदेश का बालाघाट भले ही सुर्खियों में रहता है, लेकिन अब मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में भी झींगा मछली उत्पादन (Prawn Farming) को लेकर सरकारी पहल की गई है. जल्द ही शिवपुरी के किसानों की झींगा मछली उत्पादन से बल्ले-बल्ले हो सकती है. वहीं कुछ किसान सूखे तालाबों को लेकर सरकार से नाराज भी हैं, इनका कहना है कि बिना पानी के मछली पालन होगा तो कैसे? आइए देखते हैं NDTV की यह ग्राउंड रिपोर्ट.