CAF Soldier Missing : Naxal Area से लापता जवान, अब तक कोई Clue क्यों नहीं ?

  • 26:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) 13 वीं बटालियन के जवान मनमोहन सिंह (Jawan Manmohan Singh) पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में पांच सालों से तैनात थे. कैंप अधिकारियों के अनुसार जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया. जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो