शिवपुरी (Shivpuri) जिला अस्पताल में अटेंडर पास (Attender Aass) को लेकर हंगामा हुआ, जिसमें मरीज से मिलने आए अटेंडरों ने पास की कीमतों को लेकर विवाद किया. अस्पताल प्रशासन ने बीस रुपए का सिंगल पास चौबीस घंटे के लिए, पैंतीस रुपए का एक पास और सत्तर रुपए के दो पास निर्धारित किए हैं. इसके अलावा, पचास रुपए का पास भी है जो थोड़े लंबे समय तक काम करता है. अटेंडरों का आरोप है कि ये रकम बहुत अधिक है और निशुल्क इलाज के लिए आने वाले गरीब लोगों के लिए भारी पड़ती है.