छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर बफर रेंज (Bijapur Buffer Range) के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार गांवों के बीच घने जंगल में एक घायल बाघ (Injured Tiger) का रेस्क्यू किया गया है. इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का रेस्क्यू (Rescue) हुआ. जानकारी के अनुसार, बाघ शिकारियों के जाल में फंस गया था. घटना जिला मुख्यालय से 25-30 किमी की दूरी पर हुई थी. वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और बाघ को शिकारी द्वारा लगाए गए तार में से छुड़ाया गया.