Crime News : भीड़भरे बाजार में चाकू से हमला , पुरानी रंजिश ने लिया खतरनाक मोड़ !

  • 3:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

पिंड्रा बरबाई (Pindra Barbai) में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला किया गया. घटना गोरेला थाना ( Gorela Police Station) क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार में चाकूबाजी की. घटना से बाजार में दहशत फैल गई, और लोग चुपचाप देखते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. पुलिस ने आरोपी युवक कान्हा नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. यह हमला करीब 25 दिन पहले हुए एक विवाद का परिणाम था, जब कान्हा ने एक युवक से मुफ्त में दाबेली खाने का दबाव डाला था. इस घटना ने पुलिस व्यवस्था और कानून के प्रति अपराधियों के डर को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित वीडियो