मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक कार्यक्रम से घर लौट रही 22 वर्षीय आर्केस्ट्रा डांसर का कथित तौर पर अपहरण करके उससे सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.इस मामले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओपी) केके पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि बृहस्पतिवार तड़के जंगल में हुई इस घटना के लिए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.