सूरजपुर (Surajpur) में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से पहले, ग्रामीणों ने हॉस्टल अधीक्षक को शराब और पैसे बांटने के आरोप में रोका और हंगामा किया. ग्रामीणों को संदेह हुआ कि अधीक्षक चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और पंचनामा करके अधीक्षक को छोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने पंचनामे में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने की बात कही है, लेकिन हॉस्टल अधीक्षक का देर रात इलाके में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है.