बेमेतरा (Bemetra) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए कल मतदान होगा. बेरला और साजा ब्लॉक मुख्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहाँ से मतदान दलों को रवाना किया गया. तीसरे चरण में 306 सरपंच, 2766 पंच, 50 जनपद सदस्य और 7 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है. मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर पहुँच चुके हैं. साजा जनपद पंचायत के बीजा गांव के मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों का स्कूली बच्चों ने स्वागत किया. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था है और कोटवारों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.