अनूपपुर (Anuppur) के कोतमा में लोन देने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी हुई है. ठग गिरोह ने अस्थाई ऑफिस खोलकर जरूरतमंद ग्रामीणों से लोन लेने की आस में कागजात और प्रोसेसिंग फीस जमा करवाई, फिर ऑफिस बंद करके फरार हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ठग गिरोह की तलाश में जुटी है. ठगों ने महिलाओं से संपर्क करके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से लोन देने के नाम पर ढाई से छत्तीस सौ रुपए तक लिए और रसीद दी, लेकिन लोन नहीं दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.