मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस के सामने ही एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने थाना परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया. उसने झूठे केस में फंसाने के आरोप थाना प्रभारी पर लगाए हैं. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. घायल युवक को रतलाम में इलाज करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है. इधर एसपी ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.