GIS 2025: Tent City और E-Bus से सैर, Global Investors Summit 2025 के लिए तैयार Bhopal

  • 21:27
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मेहमानों को सुविधाजनक तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक बसों (E Bus) का बेड़ा पहुंच चुका है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं इंदौर की आइसीटीएल कंपनी द्वारा इन बसों का इंतजाम किया गया है। इंवेस्टर्स समिट के दौरान शहर में मेहमानों की संख्या 2000 से ज्यादा होने की संभावना है। इतनी संख्या में निजी वाहनों का इंतजाम किए जाने से ट्रैफिक कंजेशन की समस्या पैदा हो रही थी। #gis #globalinvestorsummit2025 #pmmodi #madhyapradesh #cmmohanyadav #bjp #investment

संबंधित वीडियो